सब काम छोडक़र 21 अक्तूबर को अवश्य करें मतदान : यशपाल

सब काम छोडक़र 21 अक्तूबर को अवश्य करें मतदान : यशपाल


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आगामी 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान में जिलावासियों से बढ़चढ़ कर भागीदारी करने का आहवान किया है। जिलावासियों के नाम जारी अपने संदेश में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व है। विधानसभा चुनाव 2019 को हरियाणा का महोत्सव कहा गया है ऐसे में आपकी भागीदारी से इस महोत्सव की गरिमा बढ़ेगी। यशपाल ने कहा कि पलवल जिला के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र नामत: 82-हथीन, 83-होडल (अ.जा.) व 84-पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत सभी मतदाता आगामी 21 अक्तूबर को अन्य सभी काम छोडक़र अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। मतदान में आपका योगदान लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए  निडर होकर अपने विवेक से मतदान करे। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अपने आस-आस मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई कार्यक्रम नजर आए तो उसमें उत्साह पूर्वक भागीदारी करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला के शहरों व ग्राम पंचायतों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में पोस्टर, रंगोली, स्लोग्न, निबंध आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लोकतंत्र का सौन्दर्य इसी बात में निहित है कि समाज में जागरूकता कितनी है। ऐसे में जिला के हर मतदाता का प्रयास होना चाहिए कि मतदान के प्रति स्वयं भी जागरूक  रहते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र में भी 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें।