बबीता फोगाट ने विवेक संग रचाई शादी, मात्र एक रुपये में हुआ कन्यादान, लिए आठ फेरे

 


बबीता फोगाट ने विवेक संग रचाई शादी, मात्र एक रुपये में हुआ कन्यादान, लिए आठ फेरे


दंगल गर्ल के नाम से मशहूर, कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी पहलवान बबीता फोगाट रविवार को शादी के बंधन में बंध गईं। फोगाट परिवार की बबीता ने भारत केसरी पहलवान विवेक सिहाग के साथ सादगी से अपना विवाह किया।


 

द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित पहलवान महाबीर फोगाट ने अपनी दूसरी बेटी का रिश्ता जहां एक रुपये में तय किया वहीं विवेक सिहाग भी 21 लोगों की बारात में अपने परिजनों के साथ सात फेरे लेने पहुंचे।